सतना। रेल प्रबंधन और जिला प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. बीते दिन देर शाम मुबई से स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर सतना स्टेशन पहुंची जहां से श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की थी. लेकिन इस व्यवस्था की तस्वीरों से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ाता दिखाई दे रहा है, क्योंकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आ रहे मजदूरों को भेड़-बकरियों की तरह भरकर भेजा जा रहा घर - satna news
सतना में स्पेशल ट्रेन से आ रहे श्रमिकों को जानवरों की तरह बसों में भरकर उनके घर भेजा जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन पहुंच रही है और श्रमिकों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है. भारी संख्या में मजदूर यहां आ रहे हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मजदूरों को बस के दरवाजे में झूल कर या छत पर बैठाकर अपने घर रवाना किया जा रहा है.
दरअसल मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर सतना स्टेशन पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन की व्यवस्था की उस वक्त पोल खुल गई, जब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और मजदूरों को बस के दरवाजे पर झूल कर और छत पर बैठा कर घर रवाना किया गया. बता दें कि जिला प्रशासन ने भले ही चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था किए जाने का दावा किया हों लेकिन हकिकत कुछ और ही देकने को मिली. ऐसे में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ सकता है और हालात बिगड़ सकते हैं.