मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

National Youth Day 2023: विंध्य ने रचा इतिहास, सतना में पहली बार एक साथ 75 सौ बच्चों का सामूहिक गायन - Vindhya Area first time 75 hundred children Song

अमृत युवा सुरोत्सव के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सतना में पहली बार एक साथ एक ही मैदान में 75 सौ बच्चों ने राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और देशभक्ति गीतों का गायन किया. इस कार्यक्रम में एक सुर में बच्चों का गायन आपका मन मोह लेगा.

National Youth Day 2023
सतना 75 सौ बच्चों का सामूहिक गायन

By

Published : Jan 12, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 7:44 PM IST

विंध्य ने रचा इतिहास

सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में भारत विकास परिषद द्वारा युवा दिवस पर 75 सौ बच्चों का सामूहिक गायन अमृत युवा सुरोत्सव भव्य आयोजन किया गया. यह ऐतिहासिक उत्सव सतना शहर में पहली बार आयोजित किया गया. इस उत्सव में शहर के 40 विभिन्न विद्यालयों से लगभग 7500 बच्चे सामूहिक गायन किया. इसके साथ ही हजारों की संख्या में बच्चों के अभिभावकों भी शामिल रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर देशप्रेम, राष्ट्रभाव एवं अनुशासन के संस्कार हो. कार्यक्रम में 5 गीतों को लिया गया जिसमें 2 गीत राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान, 2 गीत राष्ट्र चेतना के स्वर और 1 गीत राष्ट्रभक्ति का शामिल किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी सहित बच्चों के अभिभावक शामिल हुए. सभी देशभक्ति के गीतों में झूमते नजर आए.

विंध्य क्षेत्र में पहला आयोजन:कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद द्वारा अमृत युवा सुरोंत्सव के तहत आयोजित किया गया. इसमें सतना शहर के 40 विद्यालयों के 75 सौ बच्चों ने एक साथ सामूहिक गान किया. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि, यह पूरे बच्चे पिछले डेढ़ महीने से विभिन्न स्कूलों में इसकी तैयारियां कर रहे थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्र भावना प्रेरित करना. देशभक्ति की भावना को प्रेरित करना और ऐसे संस्कार के भाव बच्चों में आए इसलिए यह कार्यक्रम किया गया, इसमें देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति के 5 गीतों का गायन रखा गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों में राष्ट्र के प्रति औरसमाज के प्रति अच्छे संस्कार हो सके 2019 में सपना था कि, हम लोग यह कार्यक्रम आयोजित करेंगे, लेकिन कोरोना काल के कारण 3 साल बाद इसे आयोजित करने का मौका मिला है. यह सतना और पूरे विंध्य क्षेत्र में पहली बार कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

National Youth Day: मंत्री मोहन यादव ने किया सूर्य नमस्कार, बोले- विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को दी प्रेरणा

अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिलकार्यक्रम में जिला कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, महापौर, समाजसेवी सहित शहर के लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे काफी उत्साहित थे. बच्चों का कहना था कि, यहां आकर बहुत अच्छा लगा. हमने ऐसा पहली बार देखा है. यहां पर हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा और हमें गीतों को गाया. राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया. उन्होंने यहां से बहुत कुछ सीखा. ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुआ जहां हम लोगों को एक साथ मिलकर देशभक्ति गीत गाने का मौका मिला.

Last Updated : Jan 12, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details