मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नारायण त्रिपाठी के कट-आउट को बम से उड़ाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Narayan Tripathi Cutout Viral Video: विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के पुतले को बम लगाकर सिर उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद समर्थको ने किया हंगामा. मैहर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ की कार्रवाई.

Maihar News
मैहर में नारायण त्रिपाठी के कटआउट को बम से उड़ाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 8:55 PM IST

मैहर वायरल वीडियो

मैहर। विंध्यप्रदेश की मांग को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले मैहर के पूर्व विधायक और विंध्य जनता पार्टी के प्रमुख नारायण त्रिपाठी के पुतले को बनाकर उसके सिर बम लगाकर पुतले के सिर को बम से उड़ाया दिया गया. इसका वीडियो नारायण त्रिपाठी के चुनाव हारने के बाद वायरल कर दिया गया. वीडियो में ओके टाटा बाय बाय का गाना भी लगाया गया.

जैसे नारायण त्रिपाठी के पुतले के साथ शर्मनाक हरकत का यह वीडियो समर्थको के हाथ लगा. आज सुबह से ही वीडियो को लेकर सैकड़ो की तादाद में नारायण समर्थक मैहर देवी मंदिर के इक्कठा हो गए. नारेबाजी भी की.वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें, हाल ही में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए. इसमे मैहर विधानसभा क्षेत्र 4 बार के विधायक नारायण त्रिपाठी को करारी हार का सामना करना पड़ा. मैहर की जनता ने भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी पर मोहर लगाई. लोगों की मानें तो श्रीकांत और नारायण त्रिपाठी के बीच लंबे समय से राजनीतिक प्रतिस्पर्धा चल रही है. काफी समय तक श्रीकांत को नारायण परास्त करते रहे. अब जा कर श्रीकांत को चुनाव में जीत मिली.

पुलिस ने क्या बताया: इस मामले में मैहर सीएसपी राजीव पाठक से जब बात की गई. उन्होंने बताया, आज मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी जी के पुतले का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने को लेकर उनके लोग थाने पहुंचे थे. देवी चौकी अंतर्गत बंधा बैरियर के पास का वीडियो बताया गया. इस मामले में मैहर की देवी जी चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 286, 506, 507, 426, 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Dec 5, 2023, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details