सतना। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र बजरहा टोला में बीते दिनों युवक विक्की जाटव की हत्या की गई थी, जिससे लोग अभी भी तक दहशत में है. वहीं मृतक विक्की जाटव की हत्या के मामले में 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता माधव चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और साथ ही 4 आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.
दो पक्षों में विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुस्तैद हुई पुलिस - murder case
सतना के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद के चलते विक्की जाटव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जहां इस मामले में 5 लोगों पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
इस घटना के पीछे चौधरी और जाटव परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते 19 जनवरी को चौधरी परिवार ने विक्की जाटव की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से कांग्रेस नेता जेल में हैं और आरोपी के चौधरी परिवार के बाकी सदस्य दहशत में हैं, जो घर छोड़कर मोहल्ले से पलायन कर गए है.
आरोपी परिवार के अनुसार उनके सूने घर पर जाटव परिवार ने तोड़फोड़ कर घर का सारा सामान चोरी कर लिया है और उन्हें भी अपनी जान का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी ने दो पक्ष में हुए विवाद की स्थितियों को भांपते हुए घटना स्थल में चार को गार्ड तैनात कर दिये है.