मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, दी ये वॉर्निंग

अतिक्रमणकारियों द्वारा की शहर में किए गए अतिक्रमण को लेकर सतना नगर निगम और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की.

निगम ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई

By

Published : May 15, 2019, 10:55 AM IST

सतना। नगर निगम ने जिला और पुलिस प्रशासन की मदद से शहर की सड़कों में किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.इस कार्रवाई में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों एवं व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी और क्रेन की मदद से हटाया गया.


सतना के राजेंद्र नगर में सड़क किनारे फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अमला की मौजूदगी में कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड, जाली पाइप, गेट और झोपड़ी लगा रखे थे. उसे नगर निगम ने जेसीबी और क्रेन की मदद से हटा दिया है.


दुकानदारों और व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें. नगर निगम ने कहा कि अतिक्रमण करने से शहर की यातायात व्यवस्था चौपट हो जाती है. प्रशासन ने कहा कि है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो फिर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details