मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल से एक दिन पहले खुलेगा मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी - White Tiger Safari Mukundpur

सतना जिले की महाराज मारतंड सिंह जेयू डीयू व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू मुकुंदपुर इको पार्क को 30 दिसंबर को खोलने की अनुमति मिल गई है.

Mukundpur Safari will open one day before new year in satna
नए साल से एक दिन पहले खुलेगा मुकुंदपुर सफारी

By

Published : Dec 30, 2020, 3:04 AM IST

सतना। पर्यटन विभाग साल के जाते जाते वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी दी है. जिले की व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर जू एवं इको पार्क को 30 दिसंबर को खोलने की अनुमति मिल गई है.

नए साल से एक दिन पहले खुलेगा मुकुंदपुर सफारी
देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते लाकडाउन भी किया गया, लॉकडाउन के बाद छूट भी दी गई, लेकिन अभी भी सरकार द्वारा लगातार लोगों से इस महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की जा रही है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सतना जिले में नववर्ष के आगमन के पहले दिनांक 30 दिसंबर को व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर जू और इको पार्क को खोलने की अनुमति शासन से प्राप्त हुई, कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के उचित मापदंड तय किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details