सतना।मध्य प्रदेश में आरक्षण का मुद्दे को लेकर राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पिछड़ा वर्ग को मिलेगा. उन्होंने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा है.
राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि एमपी सरकार पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को धरातल पर लाने का काम करेगी.
राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल पूर्व सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना
रामखेलावन पटेल ने इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान पिछड़ा वर्ग को झुनझुना पकड़ाया था, लेकिन पिछड़ा वर्ग को इसका लाभ नहीं मिला.
आर्थिक आधार पर आरक्षण की उठी मांग, राष्ट्रीय करणी सेना ने निकाली रैली
'मेरा परिवार नहीं लेगा आरक्षण का लाभ'
राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि जिन लोगों की आय 8 लाख से ज्यादा है, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, उन्होंने अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार आरक्षण का लाभ नहीं लेगा, उन्होंने ये भी कहा कि सभी लोग आरक्षण का लाभ लेंगे या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी ले सकता हूं, दूसरों का नहीं. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने सीएम शिवराज की भी जमकर तारीफ की.