मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satna Crime News पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी होकर पति ने फांसी लगाकर जान दी - पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी

सतना में अपनी पत्नी के नाजायज संबंधों से पति इतना दुखी हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया. शहर के कोतवाली थाने के धवारी इलाके में एक पेड़ पर युवक फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को जेल भेज दिया है. उसने अपने भतीजे की हत्या की है. Wife illicit relationship, Husband hanged himself, Murder land dispute

husband hanged himself
पति ने फांसी लगाकर जान दी

By

Published : Sep 6, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 6:19 PM IST

सतना।लोगों ने एक व्यक्ति का शव धवारी इलाके में पेड़ से फांसी में लटकता मिला. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पुलिस पहुंच गई. मृतक की पहचान भैयालाल पाठक के रूप में हुई, जोकि धनखेर गांव के रहने वाला है. मृतक कुछ माह पूर्व जिस मकान में अपने परिवार के साथ किराए से रहता था, उसी मकान मालिक दीपू नामक व्यक्ति का भैयालाल पाठक की पत्नी के नाजायज संबंध बन गए. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच पूर्व में विवाद भी हुआ था.

अवैध संबंध को लेकर होता था विवाद :विवाद के बाद उस मकान को भैयालाल पाठक छोड़कर दूसरे मकान पर रहने लगे, लेकिन दोनों के संबंध लगातार बने हुए थे. बीते दिन पति जब गांव में था, उस वक्त दीपू भैयालाल के घर पर उसकी पत्नी से मिलने पहुंचा था. तभी परिवार के लोग वहां पहुंच गए और जमकर विवाद हुआ. मामले की शिकायत भी थाने में हुई थी. विवाद की खबर पति को लगी और पत्नी को समझाइश देने सतना आया, हालांकि मंगलवार सुबह भैयालाल पाठक का शव पेड़ पर झूलता हुआ. वहीं पत्नी का आशिक दीपू फरार है. एएसपी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Ujjain Suicide Case मां ने दो बेटियों के साथ लगाई फांसी, दो की मौत, बाल बाल बची छोटी बेटी

जमीनी विवाद में रिश्तों का कत्ल :सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र क्रांति नगर इलाके में बीते दिन एक अज्ञात युवक का शव पानी के गड्ढे में मिला था. जिसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त लवकुश यादव के रूप में की. वह दिव्यांग था. दरअसल, लवकुश की जमीन पर उसके चाचा लालू यादव की लंबे वक्त से नजर थी, जो अपनी जमीन का इकलौता वारिस था. लंबे वक्त से चाचा उसकी जमीन हथियाने के चक्कर में था. लाली यादव अपने भतीजे लवकुश को साथ में लेकर घूम रहा था. पुलिस ने बताया कि घटना के रात आरोपी चाचा ने अपने भतीजे के साथ जमकर शराब पी और फिर भतीजे की गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. एएसपी सुरेंद्र जैन ने बताया कि हत्या के आरोपी को जेल भेज दिया गया है. Wife illicit relationship, Husband hanged himself, Murder land dispute

Last Updated : Sep 6, 2022, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details