सतना।लोगों ने एक व्यक्ति का शव धवारी इलाके में पेड़ से फांसी में लटकता मिला. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पुलिस पहुंच गई. मृतक की पहचान भैयालाल पाठक के रूप में हुई, जोकि धनखेर गांव के रहने वाला है. मृतक कुछ माह पूर्व जिस मकान में अपने परिवार के साथ किराए से रहता था, उसी मकान मालिक दीपू नामक व्यक्ति का भैयालाल पाठक की पत्नी के नाजायज संबंध बन गए. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच पूर्व में विवाद भी हुआ था.
अवैध संबंध को लेकर होता था विवाद :विवाद के बाद उस मकान को भैयालाल पाठक छोड़कर दूसरे मकान पर रहने लगे, लेकिन दोनों के संबंध लगातार बने हुए थे. बीते दिन पति जब गांव में था, उस वक्त दीपू भैयालाल के घर पर उसकी पत्नी से मिलने पहुंचा था. तभी परिवार के लोग वहां पहुंच गए और जमकर विवाद हुआ. मामले की शिकायत भी थाने में हुई थी. विवाद की खबर पति को लगी और पत्नी को समझाइश देने सतना आया, हालांकि मंगलवार सुबह भैयालाल पाठक का शव पेड़ पर झूलता हुआ. वहीं पत्नी का आशिक दीपू फरार है. एएसपी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.