मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satna Murder महिला के दो प्रेमी, एक की उम्र 65 तो दूसरे की 25, बुजुर्ग प्रेमी ने युवा प्रेमी को रास्ते से हटाने की रची खैफनाक साजिश - सतना में युवक की हत्या का खुलासा

एक महिला के दो प्रेमी. एक प्रेमी की उम्र 65 तो दूसरी की 25. दोनों महिला से बेपनाह मोहब्बत करते थे. इधर, बुजुर्ग प्रेमी को अपनी प्रेयसी के साथ युवा प्रेमी का साथ रास नहीं आ रहा था. इसके बाद अनपढ़ बुजर्ग प्रेमी ने अपनी प्रेयसी के नए प्रेमी को रास्ते से हटाने की ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाएगा. बुजुर्ग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के जवान बेटे की गला दबाकर हत्या (Elderly lover kills girlfriend son) कर दी. हत्या के आरोप में उसने नए प्रेमी को फंसाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने बुजुर्ग प्रेमी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

Elderly lover kills girlfriend son
युवा प्रेमी को फंसाने के लिए मर्डर

By

Published : Nov 24, 2022, 8:07 PM IST

सतना। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओढ़की ग्राम में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 2 दिन पूर्व 22 वर्षीय युवक रवि अहिरवार की गला दबाकर हत्या कर दी गई. युवक के शव के पास एक सुसाइड नोट लिखकर डलवा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश आरोपियों ने की. लेकिन यह कोशिश नाकाम साबित हुई. दरअसल मृतक रवि अहिरवार की मां का गांव के ही दो लोगों बाला अहिरवार और नत्थू अहिरवार से प्रेमप्रसंग था. महिला ने अपने पुराने बुजुर्ग आशिक बाला अहिरवार को छोड़कर नए आशिक नत्थू से बात करना शुरू कर दी थी. वहीं मृतक को अपनी मां के नाजायज संबंध प्रेमी बाला अहिरवार के बारे में पता चल गया था. इसके चलते मृतक बुजुर्ग प्रेमी बाला अहिरवार को ब्लैकमेल करता था.

नए प्रेमी को फंसाने की साजिश नाकाम :इसी दौरान बुजुर्ग बाला अहिरवार से मृतक की मां ने बात करना बंद कर दिया. तभी से बाला अहिरवार मृतक और उसकी मां से बैर रखने लगा. इसके बाद बाला ने महिला के नए आशिक नत्थू को बीच रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा. इसी चक्कर में बाला अहिरवार ने अपनी प्रेमिका के बेटे की हत्या कर दी और उस हत्या के जुर्म में अपनी प्रेमिका के नए आशिक गांव के निवासी नत्थू अहिरवार को फंसाने का प्रयास किया. बाला अहिरवार पढ़ा- लिखा नहीं था. उसने अपने एक साथी दीपक रजक के साथ मिलकर मृतक रवि अहिरवार की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी जेब में एक सुसाइड नोट छोड़ दिया.

MP Betul में धारदार हथियार से कॉलेज स्टूडेंट की निर्मम हत्या, शव के शरीर में घाव के 17 निशान

कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गया आरोपी :पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बाला अहिरवार को हिरासत में लिया और उससे जब कड़ाई से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि उसने रवि अहिरवार की गला दबाकर हत्या की है. उसने अपने साथी दीपक रजक के साथ मिलकर सुसाइड नोट तैयार कराया और हत्या का यह षड्यंत्र रच डाला. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए महिला के पुराने बुजुर्ग आशिक बाला अहिरवार उम्र 65 वर्ष और उसके साथी दीपक रजक उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए. इस मामले में एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन का कहना है कि आरोपी बाला से कड़ी पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details