सतना।सतना शहर के बीचोंबीच सर्किट हाउस के पास सेंट्रल बैंक के सामने शराब कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या एवं लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की गुत्थी सुलझाने की जानकारी दी. इस मामले में 11 आरोपी बनाए गए हैं. जिनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक को मुठभेड़ में मारा है और 7 अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
बदमाश से हथियार व कार बरामद :सतना में लूट और हत्या करने वाला बदमाश आनंद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बदमाश आनंद सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य था. यूपी में थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हाइवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशों की सतना पुलिस को लोकेशन मिली. सतना पुलिस और जौनपुर पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर इलाके की घेराबंदी की गई. घेराबंदी तोड़कर फायर करते हुए बदमाश आनंद ने भागने का प्रयास किया. जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मारे गए बदमाश के कब्जे से 2 पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है. बता दें कि बदमाश आनंद के खिलाफ जौनपुर, वाराणसी,आजमगढ़ में हत्या, लूट,रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
मैनेजर को गोली मारकर 22 लाख लूटे :बता दें कि सतना में बीते 6 मार्च को सर्किट हाउस चौराहे सेंट्रल बैंक के पास दिनदहाड़े करीब दोपहर 12 बजे भाटिया शराब कंपनी के मैनेजर संजय सिंह की 6 अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद करीब 22 लाख रुपए की लूट की गई. सभी आरोपी मौके से भागने में भी कामयाब हो गए. शहर के बीचोंबीच इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपराधियों का निकल जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस की 8 टीमें लगातार इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं. पुलिस ने इस मामले पर 11 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 5 लोग लोकल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं घटना को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी शार्प शूटर सहित 6 लोग इस हत्याकांड और लूट में शामिल हैं. इनमें से एक बदमाश आनंद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. शेष की तलाश जारी है.