मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satna आथिर्क तंगी से परेशान दो युवकों ने जल्दी अमीर बनने के लिए रची बैंक में चोरी की साजिश - बैंक में चोरी के प्रयास में दो गिरफ्तार

सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड गोपाल कांप्लेक्स स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 2 व 3 दिसंबर की दरमियानी रात बैंक में चोरी करने का प्रयास अंजाम दो युवकों ने (Two youths conspired steal bank) किया था. मुख्य आरोपी शैलेंद्र त्रिपाठी कियोस्क संचालक है. उसका लगातार बैंक में आना-जाना था. उसका साथी रोहित गुप्ता इस वारदात में शामिल था. दरअसल, दोनों युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और जल्द बड़ा आदमी बनने की सोच रहे थे. चोरी का तरीका दोनों ने यूट्यूब से सीखा.

Two youths conspired steal bank
दो युवकों ने जल्दी अमीर बनने के लिए रची बैंक में चोरी की साजिश

By

Published : Dec 12, 2022, 11:45 AM IST

दो युवकों ने जल्दी अमीर बनने के लिए रची बैंक में चोरी की साजिश

सतना।आर्थिक तंगी से परेशान दोनों युवकों ने यूट्यूब का सहारा लिया और बैंक में चोरी की योजना बनाई, लेकिन जब तक दोनों सफल हो पाते उसके पहले कानून के हाथ इन तक पहुंच गए. चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मध्यांचल ग्रामीण बैंक पहुंची और ऑक्सीजन का सिलेंडर, गैस कटर, रेगुलेटर और तीन मुखौटे मौके से बरामद किए. इसके बाद पुलिस इस योजना को बनाने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई. 10 और 11 दिसंबर की दरमियानी रात दोनों आरोपी कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

सख्ती से पूछताछ की तो उगला राज :पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि इन दोनों ने ही बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. मामले का मुख्य आरोपी कियोस्क संचालक है. उसका बैंक में आना- जाना लगा रहता था. उसकी नजर बैंक की रकम पर थी. इसके बाद दोनों युवकों ने बैंक में चोरी का तरीका यूट्यूब पर देखा. इसके बाद पूरी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन दोनों का प्रयास असफल रहा.

बैंक में चोरी का प्रयास असफल: स्ट्रांग रूम पहुचे चोर तो बजने लगा बैंक का सायरन

उस दिन बैंक में 5 करोड़ की राशि थी :इस बारे में सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों शहर के बस स्टैंड स्थित कोलगवां थाना क्षेत्र मध्यांचल ग्रामीण बैंक में दो युवकों ने चोरी की योजना बनाई थी, लेकिन दोनों का प्रयास असफल रहा. जिस दिन चोरी की योजना बनाई गई. उस दिन बैंक में करीब 5 करोड की राशि रखी हुई थी. दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details