सतना।आर्थिक तंगी से परेशान दोनों युवकों ने यूट्यूब का सहारा लिया और बैंक में चोरी की योजना बनाई, लेकिन जब तक दोनों सफल हो पाते उसके पहले कानून के हाथ इन तक पहुंच गए. चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मध्यांचल ग्रामीण बैंक पहुंची और ऑक्सीजन का सिलेंडर, गैस कटर, रेगुलेटर और तीन मुखौटे मौके से बरामद किए. इसके बाद पुलिस इस योजना को बनाने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई. 10 और 11 दिसंबर की दरमियानी रात दोनों आरोपी कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
सख्ती से पूछताछ की तो उगला राज :पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि इन दोनों ने ही बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. मामले का मुख्य आरोपी कियोस्क संचालक है. उसका बैंक में आना- जाना लगा रहता था. उसकी नजर बैंक की रकम पर थी. इसके बाद दोनों युवकों ने बैंक में चोरी का तरीका यूट्यूब पर देखा. इसके बाद पूरी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन दोनों का प्रयास असफल रहा.