सतना।सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया, जहां एक पक्ष चौपाटी में चाट खा रहा था. वहीं दूसरे पक्ष को जब इसकी भनक लगी तो वह दर्जन भर की संख्या के साथ चौपाटी पहुंचे और सामने वाले पक्ष पर हमला बोल दिया. हमले में 4 युवक घायल हो गए. इसके बाद घायल कोलगवां थाना शिकायत करने पहुंचे. जहां दूसरा पक्ष भी पहुंचा गया. पुलिस द्वारा घायलों मेडिकल के जिला अस्पताल लाया गया. उपचार के दौरान घायल पक्ष से महिलाएं जिला अस्पताल ने हमला करने वाले पक्ष को देख भड़क गईं.
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से काबू में किया :अस्पताल में सभी दूसरे पक्ष पर हमला बोला दिया गया. इसके बाद दो पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल में जमकर लात- घूंसे चले. जानकारी लगते ही पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा. तब कहीं जाकर मामले पर काबू पाया गया.