सतना।सतना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. विक्रम चौधरी शहर के घुरडांग का निवासी है. वह कोलगवां थाना क्षेत्र में आबकारी एक्ट का आरोपी है. उसे 14 मई को कोलगवां पुलिस ने न्यायालय पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया. आरोपी विक्रम की 16 मई को सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र नादान देहात के करवा गांव में शादी तय थी. आरोपी विक्रम के परिजनों ने न्यायालय में उसकी शादी के लिए कोई रास्ता निकाने की अपील की. इसके बाद न्यायालय से उसकी शादी कराने का आदेश दिया गया.
शादी के बाद फिर जेल भेजा :न्यायालय का यह आदेश जेल पहुंचा. पुलिस अभिरक्षा में दूल्हा विक्रम चौधरी को शादी के लिए जेल से मुक्त किया गया ताकि उसका विवाह संपन्न हो सके. इसके बाद पुलिस आरोपी दूल्हा विक्रम को लेकर नादान देहात के करवा गांव पहुंची, जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दूल्हे का विवाह संपन्न हुआ. 17 मई की तड़के सुबह दूल्हे की विदाई रस्म पूरी हुई, जिसके बाद पुनः 7 बजे दूल्हे को जेल भेज दिया गया. दूल्हे की शादी में एक टीआई, एक उपनिरीक्षक सहित पुलिस बल की मौजूद रहा. दूल्हे की शादी संपन्न होने पर उसके परिजनों ने न्यायालय सहित पुलिस एवं जेल प्रशासन को धन्यवाद भी दिया.