सतना।जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया सिंधी कैंप स्थित यूनियन रोलर फ्लोर मिल में मजदूर लल्लू कुमार ठाकुर उम्र 25 वर्ष काम करता था. काम के दौरान उसके शरीर में फ्लोर मिल का आटा लग जाता था, जिसे वह अक्सर फ्लोर मिल में लगी कंप्रेशर मशीन से साफ कर लिया करता था. बीती 31 अगस्त को लल्लू कुमार ठाकुर के शरीर में जब आटा लग गया तो उसे साफ करने के लिए फिर कंप्रेशर मशीन का उपयोग किया.
शरीर के अंदर के अंग क्षतिग्रस्त हुए :युवक कंप्रेशर मशीन की हवा से अपने शरीर में लगे आटे को साफ कर रहा था. इसी दौरान उसके साथ काम करने वाले साथी संदीप रावत उर्फ गब्बर ने हंसी मजाक करते हुए लल्लू कुमार ठाकुर के दोनों टांग के बीच गुप्तांग में कंप्रेशर के पाइप लगाकर हवा भर दी. उसने मशीन का कंप्रेशर तेज कर दिया. देखते ही देखते लल्लू कुमार ठाकुर के पेट के अंदर सारे अंग क्षतिग्रस्त हो गए और उसकी हालत बिगड़ गई. इसे देखकर आरोपी संदीप रावत मौके से भाग खड़ा हुआ.