मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna MP Crime News जानलेवा मजाक .. युवक के प्राइवेट पार्ट में भरी कंप्रेशर से हवा, इलाज के दौरान मौत

सतना के सिंधी कैंप स्थित फ्लोर मिल में कंप्रेशर मशीन से आटा साफ करते वक्त हंसी मजाक करना एक युवक पर भारी पड़ गया. साथ काम करने वाले साथी ने युवक के उसके दोनों टांगों के बीच गुप्तांग में कंप्रेशर मशीन से हवा भर दी. इसके चलते युवा के अंदर के पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गए. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. उसे जेल भेज दिया गया है. MP Satna Deadly joke, Air filled by compressor, Air filled private part, Satna young man death

युवक के प्राइवेट पार्ट में भरी कंप्रेशर से हवा
युवक के प्राइवेट पार्ट में भरी कंप्रेशर से हवा

By

Published : Sep 9, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 5:48 PM IST

सतना।जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया सिंधी कैंप स्थित यूनियन रोलर फ्लोर मिल में मजदूर लल्लू कुमार ठाकुर उम्र 25 वर्ष काम करता था. काम के दौरान उसके शरीर में फ्लोर मिल का आटा लग जाता था, जिसे वह अक्सर फ्लोर मिल में लगी कंप्रेशर मशीन से साफ कर लिया करता था. बीती 31 अगस्त को लल्लू कुमार ठाकुर के शरीर में जब आटा लग गया तो उसे साफ करने के लिए फिर कंप्रेशर मशीन का उपयोग किया.

युवक के प्राइवेट पार्ट में भरी कंप्रेशर से हवा

शरीर के अंदर के अंग क्षतिग्रस्त हुए :युवक कंप्रेशर मशीन की हवा से अपने शरीर में लगे आटे को साफ कर रहा था. इसी दौरान उसके साथ काम करने वाले साथी संदीप रावत उर्फ गब्बर ने हंसी मजाक करते हुए लल्लू कुमार ठाकुर के दोनों टांग के बीच गुप्तांग में कंप्रेशर के पाइप लगाकर हवा भर दी. उसने मशीन का कंप्रेशर तेज कर दिया. देखते ही देखते लल्लू कुमार ठाकुर के पेट के अंदर सारे अंग क्षतिग्रस्त हो गए और उसकी हालत बिगड़ गई. इसे देखकर आरोपी संदीप रावत मौके से भाग खड़ा हुआ.

BJP मंडल अध्यक्ष को पार्टी के ही नेता ने अपने साथियों की मदद से लाठी डंडों से पीटा, हालत गंभीर

अस्पताल में चला इलाज लेकिन मौत :इस घटना को फ्लोर मिल में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मिल संचालक को बताया. इसके बाद गंभीर हालत में लल्लू कुमार ठाकुर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर सतना के निजी बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन के कुछ दिन 2 सितंबर को लल्लू कुमार ठाकुर की मृत्यु हो गई. मृत्यु के पश्चात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या 304 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Sep 9, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details