सतना।शहर के अंदर पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट एवं बाइक चालकों की लगातार यातायात पुलिस को शिकायतें मिल रही हैं. इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तेज आवाज वाले दोपहिया वाहनों की धरपकड़ शुरू कर दी. अभी तक पुलिस ने करीब 27 दोपहिया वाहनों को जब्त किया है. पुलिस ने इन सभी गाड़ियों के मॉडिफाई साइलेंसर निकलवा कर इन पर जुर्माना लगाया. करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना इन सभी वाहनों से वसूल कर लिया गया है.
कुछ केस कोर्ट में भेजे जाएंगे :इसके अलावा कुछ वाहनों के चालान न्यायालय में पेश किए गए हैं. न्यायालय के आदेश पर उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने इन सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा ऐसा गलती करते पाए गए तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में यातायात थाना प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कुछ बुलेट वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाकर उसमें एक बटन का सिस्टम लगाते हैं, जिसे दबाने पर साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकलती है.