मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satna नए साल पर व्हाइट टाइगर सफारी में 20 हजार पर्यटकों के पहुंचने की संभावना - MP Satna नए साल पर व्हाइट टाइगर सफारी

सतना जिले के पर्यटन स्थल व्हाइट टाइगर सफारी (MP Satna White Tiger Safari) में नए साल को लेकर चौक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. सफेद शेरों की धरती माने जाने वाले विंध्य क्षेत्र के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में नए साल में पर्यटक वन्य प्राणियों का लुत्फ उठाने के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में आते हैं. चिड़ियाघर में इस बार नए साल को लेकर ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.

MP Satna 20 thousand tourists reach in White Tiger Safari
व्हाइट टाइगर सफारी में 20 हजार पर्यटकों के पहुंचने की संभावना

By

Published : Dec 30, 2022, 12:15 PM IST

व्हाइट टाइगर सफारी में 20 हजार पर्यटकों के पहुंचने की संभावना

सतना।नए वर्ष में अगर आप वन्य प्राणियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो सतना जिले के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर आएं. यहां व्हाइट टाइगर चिड़ियाघर में आकर्षण का केंद्र हैं. व्हाइट टाइगर विंध्य क्षेत्र के इसी टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं. सफेद शेरों की धरती माने जाने वाले विंध्य क्षेत्र का यह पहला टाइगर रिजर्व है. जहां पर आपको दो व्हाइट टाइगर देखने के लिए मिल जाएंगे.

वन विभाग का अमला व्यवस्था में जुटा :टाइगर रिजर्व चिड़ियाघर में नए वर्ष को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाओं में वन विभाग का अमला जुट गया है. व्हाइट टाइगर रिजर्व में आकर्षण का केंद्र बनने वाले दो सफेद बाघ और पीले बाघ एवं बब्बर शेर के जोड़े बाहर छोड़े गए हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अन्य बाघों को बाड़े के अंदर रखा गया है. इसके अलावा यहां पर तेंदुआ, भालू समेत बिल्लियों की कई प्रजातियां मौजूद हैं. यह सब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

व्यवस्था चेक करने को मॉक ड्रिल :डीएफओ विपिन पटेल की मानें तो नए साल को लेकर हमने वहां पर कोशिश की है कि पर्यटकों को इस बार कोई असुविधा ना हो. 1जनवरी 2022 को करीब 18 हजार पर्यटक चिड़ियाघर में आए थे. इस बार भी हमें पूरी उम्मीद है कि 20 हजार से अधिक पर्यटक नए वर्ष में मुकुंदपुर जू में आएंगे. ऐसे में पर्यटकों को सुरक्षा और उनको जू में भ्रमण में कोई भी दिक्कत ना हो, उसके लिए हमने मॉकड्रिल भी की है. पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पर्यटक नए साल में वन्य प्राणियों का लुत्फ उठा सकें.

Video: मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पहुंचे राज्यपाल, बाघों का किया दीदार

चिड़ियाघर में 170 वन्य प्राणी :मुकुंदपुर चिड़ियाघर में 170 वन्य प्राणी हैं. जिसमें 25 से ज्यादा प्रजातियां वन्य प्राणियों की हैं. यहां पर दो सफेद टाइगर हैं. टिकट के लिए मल्टीपल व्यवस्था की गई है, जिसमें मैनुअल टिकट पर्यटकों को दी जा सके. सफारी के अंदर ले जाने के लिए अतिरिक्त बस और वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है. इस बार पर्यटकों के लिए नए साल में अच्छा अनुभव रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details