मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satna PM Aawas Scam : सिर्फ कागजों में बना दिए PM आवास, गरीबों के नाम पर निकाल लिए 66 लाख रुपये, FIR दर्ज - एफआईआर दर्ज

सतना जिले के नागौद तहसील के रहिकवारा ग्राम में करीब 55 पीएम ग्रामीण आवास घोटाला में पूर्व सरपंच, पंचायत समन्वयक अधिकारी और जीआरएस के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने नागौद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है. गजब यह है कि गांव में 55 आवासों के नाम पर राशि निकाल ली गई जबकि ये आवास बने ही नहीं हैं. केवल कागजों में बने दर्शा दिए. शिकायत मिलने के बाद अफसरों की टीम ने गांव का दौरा किया, जहां पाया गया कि पीएम आवास बने ही नहीं हैं. (MP Satna PM Aawas Scam) (PM house only on paper) (Rs 66 lakh corruption) (FIR registered)

MP Satna PM Aawas Scam
सिर्फ कागजों में ही बना दिए पीएम आवास

By

Published : Oct 27, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:59 PM IST

सतना।सतना जिले के नागौद जनपद पंचायत अंतर्गत रहिकवारा गांव के बहुचर्चित पीएम आवास घोटाला मामले में गांव के पूर्व सरपंच बलवेंद्र प्रताप सिंह, पंचायत समन्वयक अधिकारी राजेश्वर कुजूर के अलावा जीआरएस बृजकिशोर कुशवाहा के खिलाफ नागौद थाना में 420, 409 एवं 34 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कराया गया है. यह एफआईआर खण्ड पंचायत अधिकारी विजयेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पंचायत के सीईओ डॉ परीक्षित राव झाड़े की मौजूदगी में कराई गई.

सिर्फ कागजों में ही बना दिए पीएम आवास

कलेक्टर की जनसुनवाई में आया था मामला :गौरतलब है कि रहिकवारा में व्यापक पैमाने पर पीएम आवास घोटाला सामने आया है. 18 अक्टूबर को जनसुनवाई में कलेक्टर अनुराग वर्मा को सौंपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि गांव में 55 आवासों का करीब 66 लाख रुपए आहरित कर लिया गया, जबकि ये आवास बनाए ही नहीं गए. जिन हितग्राहियों के नाम ये राशि निकाली गई, अब वो न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

पीएम आवास योजना के मकानों पर चलेगा बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का किया उल्लंघन

अफसरों ने मौके का मुआयना किया :सीईओ जनपद की जांच के बाद बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ झाड़े रहिकवारा गांव पहुंचे और पीड़ित हितग्राहियों से मुलाकात की. सीईओ ने जनपद पंचायत के अन्य अधिकारियों के साथ मौका मुआयना भी किया, जहां आवास नहीं पाए गए. इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर का निर्णय लिया गया. पहले दिन 8 आवासों का भौतिक सत्यापन किया गया, जो मौके पर नहीं पाए गए. प्रथम दृष्टया 9 लाख 60 हजार रुपए का वित्तीय गबन पाया गया. बाकी आवासों की जांच के लिए सीईओ ने 10 टीमें गठित की हैं. इस तरह अब रहिकवारा गांव में बने सभी 653 पीएम आवासों का निर्माण जांच के दायरे में हैं. (MP Satna PM Aawas Scam) (PM house only on paper) (Rs 66 lakh corruption) (FIR registered)

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details