सतना।सतना जिले के नागौद जनपद पंचायत अंतर्गत रहिकवारा गांव के बहुचर्चित पीएम आवास घोटाला मामले में गांव के पूर्व सरपंच बलवेंद्र प्रताप सिंह, पंचायत समन्वयक अधिकारी राजेश्वर कुजूर के अलावा जीआरएस बृजकिशोर कुशवाहा के खिलाफ नागौद थाना में 420, 409 एवं 34 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कराया गया है. यह एफआईआर खण्ड पंचायत अधिकारी विजयेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पंचायत के सीईओ डॉ परीक्षित राव झाड़े की मौजूदगी में कराई गई.
कलेक्टर की जनसुनवाई में आया था मामला :गौरतलब है कि रहिकवारा में व्यापक पैमाने पर पीएम आवास घोटाला सामने आया है. 18 अक्टूबर को जनसुनवाई में कलेक्टर अनुराग वर्मा को सौंपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि गांव में 55 आवासों का करीब 66 लाख रुपए आहरित कर लिया गया, जबकि ये आवास बनाए ही नहीं गए. जिन हितग्राहियों के नाम ये राशि निकाली गई, अब वो न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.