सतना।मध्यप्रदेश में इस समय पोस्टर की राजनीति(mp poster politics) छाई हुई है. पिछले कुछ दिनों से पोस्टर विवाद पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं एक बार फिर पोस्टर की चर्चा से बाजार गर्म है. इस बार यह मुद्दा मध्यप्रदेश के सतना जिले में चर्चाओं में है. पूर्व सांसद स्वर्गीय सुखलाल की 59वीं जयंती(sukhlal 59th birth anniversary) पर शहर में लगाए गए कांग्रेस विधायक द्वारा पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच चुकी है, पोस्टर में सभी दिग्गजों के अलावा विंध्य क्षेत्र के नेता अजय सिंह राहुल की फोटो कहीं पर भी नहीं है, जो शहर भर में लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
कांग्रेस के पोस्टर में अजय सिंह का फोटो नहीं: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ(State Congress President Kamal Nath) का 5 जनवरी को सतना आगमन है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हलचल मच चुकी है, एक बार फिर सतना जिले की कांग्रेस खेमे में बटी नजर आ रही है. 5 जनवरी को शहर के बीटीआई ग्राउंड में होने वाले जिले के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुखलाल कुशवाहा के 59वीं जयंती पर कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित स्थानीय नेताओं के पोस्टर सतना विधायक द्वारा शहर भर में लगवाए गए हैं. वहीं इन पोस्टर पर विंध्य क्षेत्र के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल का फोटो ना होने पर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चुका है, आज कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा से जब मीडिया ने पार्टी के खेमे में बटे होने की बात की तो सतना विधायक ने कहा कि इसमें कहने की बात नहीं है, सबकी अपनी-अपनी कार्ययोजना और व्यस्तता है. मैंने सभी को आमंत्रण पत्र सम्मान पूर्वक सबके घर पहुंचाया है और यह उनका दायित्व है कि वह कैसे रिश्ता निभाते हैं, हमने जोड़ने की पहल की है.