मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर पहुंचे सीएम शिवराज का बड़ा दावा, बीजेपी को मिलेगी चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत - CM शिवराज ने मैहर पहुंचकर मां शारदा के किये दर्शन

BJP will get the biggest victory: मैहर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने दावा किया कि चुनाव में बीजेपी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलेगी. वहीं उन्होंने कहा मतदान प्रतिशत बढ़ना एंटी इनकंबेंसी नहीं हैं. उन्होंने साधना सिंह के साथ मां शारदा के दर्शन कर पूजा-पाठ की.

Maihar News
सीएम शिवराज सिंह ने मां शारदा के किए दर्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 8:08 PM IST

बीजेपी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलेगी-शिवराज

मैहर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों में बीजेपी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलेगी. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ने पर उन्होंने कहा कि एंटी इनकंबेंसी का सवाल ही नहीं है. सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर पहुंचे जहां उन्होंने मां शारदा की पूजा अर्चना की.

अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी: सीएम शिवराज ने मां शारदा के दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा की. चुनाव में जीत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में बहन बेटियों और किसानों का भरपूर समर्थन मिला है. लाड़ली बहनों ने खुलकर बीजेपी को वोट दिया है. वोट प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर कहा कि यह एंटी इनकंबेंसी नहीं है बल्कि सरकार के विश्वास की वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. तीन तारीख को जो जनादेश ईवीएम से बाहर आएगा उसमें अब तक सबसे बड़ी जीत बीजेपी को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

जल्द बनेगा मैहर लोक:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की मां शारदा से देश प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है.मैहर में माई की कृपा से ही मैहर लोक बनेगा उसका स्थल चयन चल रहा है और जल्दी ही काम शुरू होगा.

सीएम ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए:सीएम शिवराज सिंह ने शारदा प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान पुजारी स्व. देवी प्रसाद जी के आवास जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. देवी प्रसाद जी का 15 नवंबर को निधन हो गया था. उनके साथ पत्नी साधना सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Nov 24, 2023, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details