मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों की दादागीरी! यहां सीढ़ी चढ़कर अपने घर पहुंचते हैं 20 परिवार, जानें कहां का है मामला - Common road closed in Satna

सतना में जमीन कारोबारी की जालसाजी के कारण 18 परिवार के 50 सदस्यों का घर से निकलना बंद हो गया है. दरअसल इनके आने-जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने दीवार खड़ी कर दी है (Common road closed in Satna). जिसके कारण इन्हें 10 फीट ऊंची सीढ़ी चढ़कर, पड़ोसी के घर से होते हुए जाना पड़ता है.

MP Latest News
दबंगों की दादागीरी

By

Published : Dec 24, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 2:51 PM IST

सतना। दबंगों की दादागीरी के कारण 18 परिवार अपने ही घर में कैद होकर रह गया है. शहर के वार्ड नंबर 37 में आम रास्ता बंद कर दिए जाने के 18 गरीब परिवार नरकीय जीवन जीने को विवश है. करीब डेढ़ साल से लोग इस परेशानी को झेल रहे हैं, और 10 फीट ऊंची दीवार सीढ़ी के सहारे किसी तरह से पार कर जाते हैं. वहीं कई शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

15 साल पहले 18 परिवारों ने खरीदी थी जमीन
सतना के शहरी इलाके में दबंगों का राज दिख रहा है. रास्ता बंद किए जाने के कारण लोग दस फीट की सीढ़ी पर चढ़कर, दूसरे की छत में जाते हैं और फिर पड़ोसी से मिन्नत कर उसके घर सेहोते हुए बाहर जा पाते हैं, और अपने रोजमर्रा के काम कर पाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 15 वर्ष पहले पाई-पाई जोड़कर 20 परिवारों ने यहां आवासीय प्लांट खरीदा था, उस वक्त जमीन के मालिक ने रास्ता देने की बात कबूली, अब अचानक डेढ़ साल पहले उस आम रास्ते को बंद कर दिया गया (Common road closed in Satna). जिससे इन परिवारों के 50 लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं को हो रही है. वहीं बीमार व्यक्ति अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं.

MP में बदलेगी ड्रोन नीति, ब्लूप्रिंट तैयार करेगा टास्क फोर्स, 9 सरकारी विभागों में होगा ड्रोन का इस्तेमाल

कई जगह की शिकायत, सुनवाई नहीं

ऐसा नहीं है कि इन परिवारों की समस्या से जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधि अंजान है. पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस बारे में जब सतना एसडीएम राजेश जाधव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है, स्थानीय लोगों ने इसके लिए मुझे ज्ञापन दिया है, जिसके लिए नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को इसके बारे में दिशा-निर्देश दिये गए हैं, जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Dec 25, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details