सतना।बाबूपुर जेपी भिलाई फैक्ट्री के विरोध में मजदूरों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के आमरण अनशन आज चौथा दिन है. अब यह आमरण अनशन सियासी रंग में बदलता जा रहा है. विधायक के आमरण अनशन पर सतना सांसद गणेश सिंह ने पत्र जारी कर कांग्रेस विधायक पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तंज कसा है, जिस पर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सांसद पर पलटवार करते हुए उनपर और उनके परिवार पर कंपनियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है.
विधायक का अनशन बना सियासी अखाड़ा, सांसद ने बताया सस्ती लोकप्रियता - Babupur JP Bhilai Factory
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का आमरण अनशन अब सियासी रंग में रगने लगा है, बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने कांग्रेस विधायक के अनशन को सस्ती लोकप्रियता बताया है.
अनशन बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने पत्र जारी करते हुए अपने बयान में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर तंज कसा है और कहा है की वे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह आमरण अनशन कर रहे हैं. इस बयान पर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सांसद गणेश सिंह पर 20 सालों से प्लांटों की चमचागिरी करने का आरोप लगाया है. वहीं उनके बेटे और भाई पर मजदूर सप्लाई करने की बात कही है.
लॉकडाउन के दौरान करीब 161 ठेका मजदूरों को जेपी भिलाई फैक्ट्री प्रबंधन ने बाहर निकाल दिया था, इस बात को लेकर 23 जून से मजदूरों का धरना फैक्ट्री के गेट पर चल रहा है. विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी 23 जून से लगातार धरने पर बैठे थे. लेकिन 6 जुलाई को प्रशासन कि सख्ती देखकर विधायक अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.