सतना। देश भर में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान की आज से शुरूआत हुई. प्रदेश के सतना जिले में टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाए गए. वहीं टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्बोधन दिया था. सतना जिला अस्पताल में पीएम मोदी का जब उद्बोधन शुरू हुआ तो प्रोजेक्टर खराब हो गया. जिसको लेकर सांसद गणेश सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी पर जमकर भड़के और नाराज होकर वापस चले गए.
प्रोजेक्टर खराब होने पर भड़के सांसद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को लगाई फटकार
सतना जिला अस्पताल में प्रोजेक्टर खराब होने पर सांसद गणेश सिंह नाराज हो गए और स्वास्थ्य अधिकारी को डांट लगाई.
टीकाकरण से पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी का उद्बोधन की शुरुआत हुई, जिसे ऑनलाइन देखा जाना था. मध्यप्रदेश के सतना जिले में टीकाकरण से पहले देश के पीएम का उद्बोधन शुरू हुआ. इस दौरान सतना जिले के सांसद गणेश सिंह सहित भाजपा नेता जिला चिकित्सालय में मौजूद रहे. देश के पीएम नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के लिए जिला अस्पताल में लगाए गया प्रोजेक्टर खराब हो गया.
जिस पर सांसद गणेश सिंह ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया पर जमकर भड़के और मौजूद एक कर्मचारियों को डांटा. सांसद को इस दौरान मोबाइल फोन पर ही पीएम मोदी का उद्बोधन सुनना पड़ा. सांसद की फटकार सुनते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आनन-फानन में प्रोजेक्टर के सुधार में लग गए. कड़ी मशक्कत के बाद प्रोजेक्टर में सुधार हुआ, फिर वापस सांसद को अंदर बुलाया गया. जब इस बारे में सांसद गणेश सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह तो छोटी-मोटी बातें हैं. सब चलता रहता है.