सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरे होने पर सतना सांसद गणेश सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. गणेश सिंह ने कहा कि, प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने पूरे राज्य को बीमारू बना दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि, गौशालाओं के निर्माण में केंद्र सरकार का पैसा लगा है, पूर्व की कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया.
मोदी सरकार 2.0 : एक साल पूरा होने पर सांसद गणेश सिंह ने गिनाई उपलब्धियां - MP Ganesh Singh targeted the opposition
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरे होने पर सतना सांसद गणेश सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल, सांसद गणेश सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि, सरकार के फैसले से देश तेजी से विकास कर रहा है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर भी दूसरे राज्यों व जिलों से वापस अपने घर लौटे मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से सर्वे कराने की बात भी कही है.
उन्होंने कहा कि, सर्वे कराने के बाद मजदूरों की योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार और जॉब कार्ड दिया जाएगा. इस दौरान गौशाला निर्माण के बाद उद्घाटन करने के सवाल पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, राज्य में 15 महीने की सरकार ने पूरे राज्य को बीमारू बना दिया है. उन्होने कहा कि, गौशाला निर्माण में केंद्र सरकार का पैसा लगा है.