सतना(satna)। वन मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री (vijay shah in satna) कुंवर विजय शाह(mp forest minister in satna)दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री रैगांव विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक के गांव पहुंचें और श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना दी.सभा के दौरान मंत्री ने कलेक्टर को सबके सामने सख्त अंदाज में कहा कि रैगांव की समस्या का निराकरण हर सोमवार को टीएल बैठक में करेंगे और जिला पंचायत सीईओ , एसडीओ हर सोमवार मुझे फोन कर निपटारे की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा ये काम हो जाना चाहिए मैं बहुत बेकार आदमी हूं यह समझ लेना.
पूर्व मंत्री दिवंगत जुगुल किशोर बागरी के दुःखद निधन के बाद पहुंचे सतना
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत जुगुल किशोर बागरी के दुःखद निधन के बाद आज सरकार के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह दो दिवसीय प्रवास पर पहली बार सतना आए. जहां वह दिवंगत बीजेपी विधायक के गृह ग्राम पहुंचे.दिवंगत विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना दी. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने रैगांव विधानसभा के आमा गांव में सभा को संबोधित किया.