भोपाल।आप जानते हैं कि, मध्य प्रदेश कितना अद्भुत राज्य है. यहां पर आपको तरह-तरह के पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे. साथ ही साथ मध्यप्रदेश में ऐसे बहुत से मंदिर भी हैं. (MP Famous Temples) जिनका हिंदू धर्म बहुत ज्यादा महत्व है. यहां कई ऐसे मंदिर और धार्मिक स्थल हैं जो विश्व में प्रसिद्ध हैं. इंदौर, देवास, दतिया, खंडवा, मंदसौर, सतना, मैहर और इसी जिले का यूपी सीमा से लगे चित्रकूट में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
श्रीराम ने बिताया था वनवास काल:अगर धार्मिक नगरी चित्रकूट की बात करें तो भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल के दौरान साढ़े 11 वर्ष से अधिक का समय यहां पर बिताया था. चित्रकूट 84 कोसी परिक्रमा के तपोवन से घिरा हुआ है. यहां पर भगवान श्री राम के कई ऐसे पर्यटक स्थल है जहां पर भगवान श्री राम ने अलग-अलग प्रकार से अपनी लीलाएं की हैं. इसके अलावा अब हम पर्यटक स्थल की बात करें तो सतना जिले के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में हजारों की संख्या में लोग वन्य प्राणियों का लुफ्त उठाने आते हैं.
भक्तों की लगती है भीड़:उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ना जाने कहां-कहां से भक्त बाबा महाकाल के दरबार में आते हैं. आप ही सोचिए कि अगर नए साल की शुरुआत में आप महाकाल मंदिर जाते हैं तो भगवान के आशीर्वाद से आपका आने वाला साल कितना शानदार होगा.
51 शक्तिपीठों में एक:सतना जिले में स्थित मैहर देवी मंदिर देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक है. यह मंदिर त्रिकुट पहाड़ी की चोटी पर है. भक्तों को 1063 सीढ़ियां चढ़ने के बाद माता के दर्शन होते हैं. बता दें कि मैहर देवी मंदिर देवी पार्वती के 51 शक्तिपीठों में से एक है. मैहर माता देवी धाम में 350 पुलिस जवान तैनात किए हैं. रीवा जिले की 5 डीएसपी रैंक के अधिकारी यहां पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा चित्रकूट में करीब 150 पुलिसकर्मी अधिकारी कर्मचारी सहित जवान तैनात रहेंगे, मुकुंदपुर सफारी में 100 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जिसमें फॉरेस्ट और पुलिस जवान दोनों शामिल होंगे.