मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narayan Tripathi Nomination: चुनावी मैदान में उतरे नारायण त्रिपाठी, पूर्व विधायक ने भरा नामांकन, 32 सीटों पर उतारे प्रत्याशी - नारायण त्रिपाठी ने नामांकन भरा

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी का गठन किया है. जिसके बाद नारायण त्रिपाठी ने 32 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं नारायण त्रिपाठी ने जीतने पर विंध्य से ही आदिवासी सीएम बनाने की बात कही है.

Narayan Tripathi Nomination
चुनावी मैदान में उतरे नारायण त्रिपाठी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 4:19 PM IST

चुनावी मैदान में उतरे नारायण त्रिपाठी

सतना।बीजेपी की लिस्ट में टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा देने वाले मैहर से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी इन दिनों चर्चाओं में हैं. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी का गठन किया है. पार्टी के गठन के बाद अब नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं. उन्होंने सतना जिले की 7 में से चार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी घोषित किए हैं. उनके साथ सभी प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि "हमने अभी तक 32 प्रत्याशी की सूची प्रदेश में जारी की है. हमारे सभी प्रत्याशी जीतने पर हम विंध्य जनता पार्टी से ही कोई आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे. हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे.

32 सीटों पर उतारे प्रत्याशी: विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले मैहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश की 32 सीटों पर अपनी पार्टी गठित होने के बाद प्रत्याशी उतारे हैं. चुनावी मैदान पर मैहर विधानसभा क्षेत्र से नारायण त्रिपाठी खुद आ चुके हैं. नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी ने बीजेपी-कांग्रेस जैसे बड़े दलों की धड़कने तेज कर दी है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि नारायण त्रिपाठी के विंध्य जनता पार्टी क्या परिणाम सामने आएंगे. यह तो आने वाले 3 नवंबर को पता चलेगा.

32 सीटों पर 5 महिला प्रत्याशी: नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "विंध्य जनता पार्टी का गठन होने के बाद हमें तीन दिन का समय मिला. इन तीन दिनों में हमने प्रदेश के 32 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिनमें से 5 महिलाएं, सात एसटी वर्ग के लोग और अन्य तमाम वर्ग के लोगों को हमने पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. सतना जिले की हम बात करें, तो जिले में सतना विधानसभा क्षेत्र से हरि ओम गुप्ता मैहर से मैं खुद नारायण त्रिपाठी रैगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद रानी बागरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से शशि सत्येंद्र शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है.

यहां पढ़ें...

विंध्य से बनाएंगे मुख्यमंत्री:विंध्य जनता पार्टी के गठन व टिकट वितरण से अन्य दलों में कितनी घबराहट है. इससे यह सिद्ध होता है कि विंध्य का मूवमेंट आज नहीं तो कल चलेगा. इसके बाद अब हम लोकसभा की तैयारी करेंगे और भविष्य में हम संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश वालों को बताएंगे की विंध्य का पुनर्निर्माण कराओ. इसके लिए हम लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और पूरे प्रदेश में जहां भी हमें बनेगा, भारतीय जनता पार्टी के 20 साल की सरकार जिस तरीके से जनता को छला है. हम उसको नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे. विंध्य पार्टी की पहले 32 सीटे आने दीजिए, उसके बाद हम विंध्य से कोई आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे, हमें किसी से कोई चुनौती नहीं, हम खुद एक चुनौती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details