सतना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पार्टियों का सर्वे और प्रत्याशी का चयन शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसी के तहत भाजपा ने सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बता दें कि जिले की चित्रकूट विधानसभा कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. वर्तमान समय में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से नीलांशू चतुर्वेदी विधायक हैं. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गहरवार भी इस क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. एक बार फिर पार्टी ने उन्हें मौका दिया है.
MP Election 2023: चित्रकूट विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, पढ़िए उनका राजनीतिक सफर
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसी के तहत सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है.
मध्य प्रदेश चुनाव से जुड़ी ये दिलचस्प खबरें जरुर पढ़ें
- बीजेपी का MP में बड़ा दांव, चुनावी तारीख के ऐलान से पहले जारी की 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
- बीजेपी के टिकट बांटते ही कांग्रेस में खलबली, 1 घंटे के भीतर बदला प्रभारी, रणदीप सुरजेवाला को मिली ये जिम्मेदारी
सुरेंद्र सिंह गहरवार का राजनीतिक सफरनामा:सुरेंद्र सिंह गहरवार सतना जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उसके बाद कुछ समय के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर रहे हैं. वही, वर्ष 2008 में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 2013 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रेम सिंह को 10 हजार 970 मतों से हराकर जीत हासिल की थी. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2018 में शंकर दयाल त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन उन्हें कांग्रेस पार्टी के विधायक नीलांशू चतुर्वेदी ने 10 हजार 198 वोट से मात देकर जीत दर्ज की थी. वहीं, वर्ष 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सुरेंद्र सिंह गहरवार पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार घोषित कर दिया है.