सतना।मध्य प्रदेश के 5 जिले से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जा रही है. सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के भगवान श्री राम की तपोभूमि मझगवा के मिचकुरियन ग्राम शुरुआत होने जा रही है. यात्रा की शुरुआत 3 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, प्रहलाद पटेल वीरेंद्र कुमार, एवं राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ल, बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. JP Nadda public meeting Satna
सांसद गणेश सिंह की प्रेस वार्ता :स्थानीय सांसद गणेश सिंह ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रेस वार्ता में गणेश सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र मुहिम को अपना समर्थन दिया. उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर संविधान में संशोधन की बात भी कही. सांसद ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह करीब 10 बजे मझगवा के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह वहां से मिचकुरियन ग्राम सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. जहां जनसभा को मंच के माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे.JP Nadda public meeting Satna