सतना।बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा "मैं हमेशा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ता हूं और जातिगत से अलग होकर मैदान में उतरता हूं. आज मैं मैहर आया हूं. मैहर जिला बना मां शारदा के आशीर्वाद से. मैहर के लोगों की ताकत से मैं लड़ाई लड़ा और मैहर जिला बन गया. अब चुनाव का मामला है. यही मेरी पार्टी है. यही मेरा दल है. यही मेरा मैहर जिला है. यही मेरा विंध्य प्रदेश है और यही ताकत है. जिस तरीके से मैहर जिला बना है, उसी तरीके से विंध्य प्रदेश भी बनेगा." Narayan Tripathi showed strength
वीडी शर्मा को माफ किया :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी को पहचानने से इनकार कर दिया. ऐसे में नारायण त्रिपाठी ने कहा "वीडी शर्मा अंतर्राष्ट्रीय व्यक्ति हैं. वह हमारे छोटे भाई जैसे हैं. उनसे मैं अनुभव में भी और पार्टी के संगठन में भी और निर्वाचित सदस्य में भी सीनियर हूं. हो सकता है, वह हमें भूल गए हों और याददाश्त कमजोर हो गई हो. भगवान उनको इसी तरह सद्बुद्धि दे और यही काम करें. हम उनको माफ करते हैं. मैं अपने राजनीतिक जीवन में माई शारदा की कसम खाता हूं कि जीवन में कभी कोई डील नहीं की. मैंने जब भी डील की है तो मैहर के विकास की डील की है." Narayan Tripathi showed strength