मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: नारायण त्रिपाठी ने मैहर से विंध्य जनता पार्टी का बिगुल बजाया, दोनों प्रमुख दलों को लिया निशाने पर - दोनों प्रमुख दलों को लिया निशाने पर

मैहर के साथ ही विंध्य की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. बीजेपी से इस्तीफा देने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी का गठन कर लिया है. नारायण त्रिपाठी ने मैहर में चुनावी बिगुल बजा दिया है. नारायण त्रिपाठी ने चुनाव का बिगुल बजाते हुए बीजेपी व कांग्रेस को निशाने पर लिया है.

MP Chunav 2023
नारायण त्रिपाठी ने मैहर से विंध्य जनता पार्टी का बिगुल बजाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 1:35 PM IST

नारायण त्रिपाठी ने मैहर से विंध्य जनता पार्टी का बिगुल बजाया

सतना।विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब अपने पत्ते खोल दिए हैं. मैहर के साथ ही आसपास की विधानसभा सीटों के अन्य प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं. नारायण त्रिपाठी ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए विंध्य जनता पार्टी से चुनाव मैदान पर उतरने का आगाज कर दिया है. जिसका चुनाव चिह्न किसान है. मैहर विधानसभा क्षेत्र नारायण त्रिपाठी का गढ़ माना जाता है, जहां वह अलग-अलग दलों से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं.

अलग-अलग दलों से बने विधायक :अभी तक नारायण समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने जा चुके हैं. आगामी 2023 के चुनाव को लेकर नारायण त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए चुनावी आगाज कर दिया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी से अब नारायण एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सभी पार्टियों को दरकिनार करते हुए नारायण त्रिपाठी ने अब अपनी विंध्य जनता पार्टी से मैहर विधानसभा क्षेत्र चुनावी मैदान पर उतरने का बिगुल बजा दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी व कांग्रेस की धड़कनें बढ़ीं :भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों की ही धड़कनें नारायण त्रिपाठी ने बढ़ा दी हैं. अब नारायण त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल भी बदल दी है. नारायण त्रिपाठी का कहना है कि हमारी पार्टी का गठन तो हुआ है लेकिन हमारे जो लोग थे, जो चुनाव जीत सकते थे, उन्होंने अन्य पार्टियों का दामन थाम लिया है. एक बात बता देता हूं कि एक बार सत्ता परिवर्तन सर्वे के आधार पर होना चाहिए. लेकिन अब टिकट वितरण के बाद कांग्रेस का जनाधार समाप्त होता दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details