सतना।मध्य प्रदेश के सतना एवं मैहर जिले में लगातार सीएम शिवराज का एक माह के अंदर तीसरा दौरा हो रहा है. मैहर जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सतना जिले का दौरा दूसरी बार 5 नवंबर को संभावित है. विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रीवा, शहडोल संभाग की करीब 30 सीटों पर वर्ष 2018 के चुनाव में बीजेपी की 24 सीटें जीती थीं. लेकिन उसके बावजूद भाजपा अपनी सरकार नहीं बन पाई थी. कांग्रेस की सरकार आते ही बीजेपी की चिंताएं बढ़ गई थीं. हालांकि 15 महीने के कमलनाथ सरकार को गिराकर बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली थी. Vindhya big challenge for bjp
विंध्य की हर सीट पर पैनी नजर :अब 2023 के विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र की हर सीट पर बीजेपी की पैनी नजर है. डैमेज कंट्रोल करने में बीजेपी के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश में करीब 7 सांसदों को बीजेपी ने मैदान पर उतार दिया है. सतना सांसद गणेश सिंह विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी बनाए गए हैं. गणेश सिंह को बीजेपी ने अपना स्टार प्रचारक भी बनाया है, लेकिन उसके बावजूद इतने बड़े दिग्गज के लिए प्रदेश के मुखिया और प्रधानमंत्री उनके समर्थन में वोट जुटाने के लिए सतना दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में साफतौर से दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी को विंध्य क्षेत्र में भय सता रहा है. Vindhya big challenge for bjp
बड़े नेताओं के होंगे रोड शो :इस बारे में सतना जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक शुक्ला से जब ईटीवी भारत में बात की तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को बड़ी गंभीरता से लेती है. विंध्य क्षेत्र में 2018 का चुनाव परिणाम में 30 में से 24 सीटे बीजेपी के खाते में थीं. इसके बाद एक उपचुनाव में हुआ. रैगांव विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था. इस बार भारतीय जनता पार्टी से कहीं चूक ना हो जाए, जिसके चलते उन्होंने बड़े चेहरे पूरे प्रदेश में उम्मीदवार घोषित किए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए बड़े नेताओं के दौर भी हो रहे हैं, और 2 नवंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री मैहर जिले में आ रहे हैं.शिवराज सिंह चौहान सतना जिले की दो विधानसभा क्षेत्र रैगांव एवं सतना में दौरे पर रहेंगे, साथ ही रोड शो भी करेंगे. Vindhya big challenge for bjp