सतना। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में बारहवीं की परीक्षाओं को लॉकडाउन के बीच स्थगित कर दिया गया था. 12वीं के दो पेपरों की परीक्षाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 9 जून से 16 जून तक की समय अवधि चयनित की है. अनलॉक वन में 9 जून को सतना जिले में पहले पेपर रसायन शास्त्र की परीक्षा ली गयी. जिले में 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 12वीं कक्षा के छात्रों की संख्या कुल 25,908 हैं, जिनमे से 23,124 नियमित, 2,635 स्वाध्यायी, 149 लॉकडाउन के बीच रुके छात्र हैं.
सतना: आज से शुरू हुई 12वीं की बची हुई परीक्षा, कोरोना से सुरक्षा का रखा गया पूरा खयाल - कोरोना वायरस महामारी
कोरोना संकट के बीच 12वीं एमपी बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. जिले में 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कोरोना से सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
कोरोना से सुरक्षा का रखा गया पूरा खयाल
आज जिले भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क, सैनेटाइजर, हैंड वॉश पूरी व्यवस्था की गई. इसके साथ ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग पूरी होने के बाद ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया गया. परीक्षा कक्ष के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत छात्र छात्राओं को बैठाया गया है.