मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का दावा- 2023 के चुनाव में विंध्य की 30 सीटों पर करेंगे कब्जा

केंद्रीय गृहमंत्री व सीएम शिवराज के दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सतना पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी आगाज कर दिया है. एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह कोल समाज के आदिवासी महोत्सव के कार्यक्रम द्वारा वोट बैंक पुख्ता करने का कार्य कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विंध्य की 30 सीटों को जीतने का दावा किया है.

MP BJP state president VD Sharma
MP BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का दावा

By

Published : Feb 24, 2023, 1:37 PM IST

MP BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का दावा

सतना।मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार 2023 के चुनाव में विंध्य की 30 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता आज सतना दौरे पर हैं. इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सतना पहुंचे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने लगभग चुनावी आगाज की ताल ठोक दी है. उनका कहना है कि कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो चुका है. बीजेपी विंध्य क्षेत्र के सभी सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे.

कोल समाज बीजेपी के साथ :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि कोल समाज ने 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ यहां पर कांग्रेस को आईना दिखाया है और आगामी आने वाले 2023 के चुनाव में सभी सीटें विंध्य के अंदर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. मैं आपको विश्वास के साथ आज विद कॉन्फिडेंस हो करके कहता हूं और कॉल समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज वर्गों के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध होकर काम करती है. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.

Must Read : MP की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

कांग्रेस रहेगी खाली हाथ :कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं, जमीन है न ही नेता हैं. सपने देखते हैं रोज, खुद विश्वास नहीं है कि हमारा क्या होगा तो संकल्प पारित करा रहे हैं. विंध्य क्षेत्र में हमारे सर्वाधिक लोकप्रिय नेता यहां पर आ रहे हैं. मैं आपको पूर्ण विश्वास के साथ यह कहता हूं कि कार्यकर्ताओं का उमंग और उत्साह यह कहता है कि जनता जनार्दन आज उत्साहित होकर के कार्यक्रम में शामिल हो रही है. आज उन्हें एक बड़ी सौगात मिलेगी, विंध्य की धरती पर हम पुनः इतिहास बनाने का काम करेंगे. कांग्रेस को अब खाली हाथ ही रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details