सतना।बॉलीवुड सितारों के लोग फैन होते हैं, ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा फैन है. यह शख्स मोदी की हर सभा में शामिल होता है, लेकिन इसकी खूबी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस शख्स का नाम है श्रवण साह जो कि बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है, गुरुवार को आयोजित हुई पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में श्रवण साह हनुमान जी के स्वरूप में मोदी के नारे लगाते हुए पहुंच गया, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना गया.
श्रवण साह इसलिए हुए मोदी के फैन:श्रवण साह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह बिहार के बेगूसराय का निवासी है, वह मोदी जी का फैन है और उसका कहना है कि जब तक शरीर में जान रहेगी, तब तक वह पीएम मोदी की सभा में शामिल होता रहेगा और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के गुणगान करता रहेगा. श्रवण साह ने कहा कि "मोदी जी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कराया है और भगवान श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं. इसके साथ ही गरीब और पिछले वर्ग के उत्थान के लिए मोदी ने बहुत सी योजनाएं निकाली और विकास कार्य किए हैं, बस इन्हीं वजह से मैं उनका(पीएम मोदी) फैन हो गया."