सतना। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों एक बयान को लेकर राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं. मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय सतना दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. वहीं विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी पर भी बयान दिया.
कांग्रेस करती है चुनाव की तैयारी: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दो दिवसीय दौरे पर आज सतना पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पहले मैहर मां शारदा देवी के धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी के अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से चुनावी चर्चा भी की. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी दौरे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम तो चुनाव की तैयारी तब से ही शुरू कर देते हैं, जब से हमारी सरकार प्रदेश में बन जाती है. उसके बाद से ही अगले चुनाव की तैयारियां बीजेपी कार्यकर्ता शुरू कर देता है. उन्होंने कहा जब चुनाव आते हैं तब कांग्रेस तैयारी शुरू करती है. हम तो व्यवस्थाओं की तैयारी करते हैं. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार ने जनता से किए अपने तमाम वादे निभाए हैं.