सतना। चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के शक्ति पीठों में कोरोना वाइरस के वजह से बंद रखा गया है. चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से आरंभ हो गई है, वहीं त्रिकूट वासनी मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में प्रशासनिक रूप से पूरे मैहर में चारों ओर से पट बंद रखा गया है, और लोगो से अपील की गई हैं कि लोग अपने घरों में रहे और घर में रहकर पूजा अर्चना करें.
कोरोना कहर : मैहर मां शारदा देवी के पट बंद, ईटीवी भारत पर करें आरती के दर्शन - मैहर मां शारदा
चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन है और सतना जिले के मैहर मां शारदा के पट माता कोरोना वायरस के चलते बंद हैं. वहीं आप घर बैठकर भी ईटीवी भारत पर लाइव आरती के दर्शन कर सकते हैं.
सतना जिले में मैहर स्थित है जहां मां शारदा का भव्य मंदिर है जो 52 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे, तब उनका हार यहां गिर गया था, माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ जो अपभ्रंश होकर मैहर पड़ गया.
यह देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृति के मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है, माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी-अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं. लेकिन इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में कोरोना वायरस के वजह से पूर्व में ही बंद कर दिया गया है.