मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satna नवजात को झाड़ियों में फेंकने के बाद जागी मां की ममता और फिर ... - जेल से छूटकर मां को मिला बच्चा

सतना जिले में एक मां की गोद में जब उसका बच्चा आया तो वह खिल उठी. खुशी के आंसू छलक पड़े. दरअसल, बच्चे को जन्म देने के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया था. लेकिन कुछ ही देर बाद मां की ममता जागी लेकिन तब तक बच्चा पुलिस को सुपुर्द किया जा चुका था. इसके बाद मां को जेल जाना पड़ा. जेल से आने के बाद डीएनए रिपोर्ट के मिलान के बाद बच्चे को मां को सौंपा गया.

Mother affection awakened after throwing newborn
नवजात को झाड़ियों में फेंकने के बाद जागी मां

By

Published : Jan 25, 2023, 12:12 PM IST

नवजात को झाड़ियों में फेंकने के बाद जागी मां

सतना।जिले के मैहर के जीतनगर में पुलिस को 12 नवम्बर 2021 को झाड़ियों में एक नवजात लावारिस हालत में मिला था. पुलिस ने नवजात को दस्तयाब कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फिर इसकी सूचना चाइल्डलाइन को दी. घटना के दूसरे दिन एक युवक और युवती मैहर थाना पहुंचे और खुद को बच्चे का माता-पिता बताया. पुलिस ने बच्चे को सीधा देने से इनकार कर दिया. उल्टा नवजात को झाड़ियों में फेंकने के जुर्म में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया.

दोनों को मिली 6 माह की सजा :कोर्ट ने दोनों को 6 माह की सजा सुनाई थी. जिला बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद बच्चे को मातृछाया भेज दिया गया. सजा होने से पहले बच्चे की मां जिला बाल कल्याण समिति पहुंचकर चेयरपर्सन राधा मिश्रा से मिली और बच्चा वापस लेने की इच्छा जाहिर की. बाल कल्याण समिति ने न्यायालय को पत्र लिखकर मां-बाप की सजा कम करने का आग्रह किया और साथ में यह भी गुजारिश की कि डीएनए टेस्ट के जरिये मां-बाप होने की पुष्टि करने का आदेश दिया जाएं. लिहाजा, कोर्ट ने पुलिस को बच्चा समेत मां-बाप का डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए.

MP Betul नवजात को नोंच रहा था कुत्ता, ग्रामीणों ने बचाया, अस्पताल में हालत गंभीर

बाल कल्याण समिति की सिफारिश :बाल कल्याण समिति की सिफारिश पर मां-बाप की सजा भी कम कर दी गई. जेल से छूटने के बाद दोनों ने शादी की और एक लंबी प्रक्रिया के बाद बच्चे को दोनों को सुपुर्द किया गया. वहीं इस बारे में जिला बाल कल्याण समिति (CWC) की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने बताया कि यह बच्चा 14 महीने पहले जीतनगर में झाड़ियों के बीच मिला था. बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. स्वस्थ होने के बाद बच्चे को मातृछाया में शिफ्ट किया गया. एक दंपती ने बच्चे पर दावा किया कि वो उनका बच्चा है. चूंकि मामला कोर्ट में था. इसलिए कोर्ट ने आदेश दिया कि डीएनए टेस्ट कराया जाए. डीएनए टेस्ट में समय लगा. बच्चे की मां बाल कल्याण समिति आती थी और बच्चा लेने के लिए रोती थी. उसके भाव देखकर समिति ने यह निर्णय लिया कि बच्चे को उसकी मां से मिलाना चाहिए. कोर्ट ने समिति को ये अधिकार दिए कि बच्चे के लिए जो भी उचित फैसला हो, वो लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details