सतना।कोठी थाना क्षेत्र के शिवसागर गांव के पास एक स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई, जिसमें 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं, जबकि 4 बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, बाकी घायल बच्चों का इलाज कोठी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सतना के कोठी में भीषण सड़क हादसा इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि बस चालक बस नहीं चला रहा था, बल्कि बस का क्लीनर बस चला रहा था, यही वजह है कि इतना बड़ा हादसा हुआ. परिजनों ने चालक और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस एम एकेडमी कोठी की है, जोकि बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी शिवसागर गांव के तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के वक्त बस में 45 बच्चे थे. घटना को देख आसपास के लोगों ने बच्चों को बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
ऐसा नहीं है कि बेलगाम यातायात के चलते स्कूली वाहन पहली बार दुर्घटना का शिकार हुए हैं, इससे पहले भी बीरसिंहपुर में एक तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी थी, जिसमें 30 से अधिक बच्चे घायल हुए थे, लेकिन न तो स्कूलों की व्यवस्था में सुधार आ रहा, न ही प्रशासन कोई एक्शन ले रहा है.