सतना।प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, गुना, सागर और भिंड के बाद अब सतना के नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. जहां मजदूरों से भरी बस ट्रक में जा घुसी. इस घटना में करीब 10 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है.
सतना में मजदूरों से भरी बस ट्रक में घुसी, 10 से अधिक मजदूर घायल - सतना लॉकडाउन
सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर मैहर ढाबे के पास बीती रात एक प्रवासी मजदूरों से भरी बस ट्रक में घुस गई, जिसमें 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए, ये मजदूर बिहार जा रहे थे.
सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर मैहर ढाबे के पास बीती रात बड़ा हादसा हो गया, जहां मजदूरों से भरी बस ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में करीब 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये बस लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को जबलपुर से बिहार लेकर जा रही थी. जिसमें करीब 50 मजदूर सवार थे. इस हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं, हालांकि किसी मजदूर की मौत नहीं हुई है. वहां मौजूद लोगों ने 100 डायल से पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.