सतना| जिला अस्पताल की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से मेडिकल चेकअप के लिए आई एक रेप पीड़िता को पुलिस के साथ हॉस्पिटल में ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के मातृत्व वॉर्ड में कोई भी डॉक्टर अपने स्थान पर नहीं पाये जाते. इससे अंदाजा लगाया सकता है कि जब पुलिस को मेडिकल के लिए ढाई घंटे इंतजार करना पड़ता है तो आम जनता का क्या होगा.
रामनगर थाना क्षेत्र में 15 साल की रेप पीड़िता अपने 10 दिन के बच्चे को लेकर पुलिस के साथ जिला अस्पताल गई थी. जिसके बाद पीड़िता को ढाई घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा. जैसे तैसे डॉक्टर ने आकर मेडिकल परीक्षण किया तो डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने से मना कर दिया. जब अस्पताल के सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टरों से संपर्क किया तब एक घंटे बाद ब्लड का सैंपल लिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ये लापरवाही एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को परेशान करती रही. रेप पीड़िता के सिर से मां-बाप का साया उठने के बाद वो अपने ननिहाल में रह रही है.