सतना। विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर आज सर्किट हाउस के सामने स्थित निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी सहित युवा समाजसेवी शामिल हुए, लेकिन इस आयोजन के दौरान कोविड-19 की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. इस प्रेसवार्ता के दौरान न तो किसी ने मुंह पर मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हुआ.
विंध्य प्रदेश बनाने की मांग - कोविड गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन
विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर आज मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा समाजसेवी उपस्थित रहे. इस दौरान भीड़ होने की वजह से कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया.
- विधायक ने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की
एक ओर जहां सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने की अपील कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे कोविड-19 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि 'मैहर एक शक्तिपीठ है. इसलिए शिव और शक्ति अलग नहीं रह सकते. मैहर जिला अवश्य बनेगा. सरकार किसी की भी होगी, वह दल की होती है. हम क्षेत्र के विधायक होते हैं, जिस की सरकार बनेगी हमें उसके पास क्षेत्र के विकास के लिए जाना पड़ेगा. मैं कमलनाथ के पास जाता था, लेकिन रात में नहीं दिन के उजाले में जाता था. साथ ही जाने से लेकर आने तक मीडिया से रूबरू होता था.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'इस विंध्य में शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही नहीं है.'