सतना।मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के सतना जिले के सांसद गणेश सिंह को राक्षस कह डाला. नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ बगावत करते हुए खुले मंच से सांसद को चुनौती दी और कहा कि चार बार के सांसद है आज तक कौन सा बड़ा काम किया है, मैं ऐसे ही राक्षसों का विनाश करने के लिए राजनीति में आया हूं. त्रिपाठी ने रविवार को मैहर में सिविल अस्पताल के अंदर ट्रामा सेंटर एवं निर्गमन द्वार के उद्घाटन को लेकर सांसद पर जमकर निशाना साधा.
मैहर किसी की जागीर नहीं: हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला है. मैहर में प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन न किये जाने से नाराज होकर विधायक ने सांसद के खिलाफ जमकर बरसे. मैहर सिविल अस्पताल में आगमन निर्गमन द्वार ट्रामा सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद के हस्तक्षेप पर बिफरे नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर किसी की जागीर नही, सांसद जी आदतों से बाज नहीं आये तो मैहर में घुसना बंद होगा. सांसद जी पहले बताएं कि केंद्र की कौन सी योजना मैहर में लाए हैं. मैहर के विकास के लिए चार बार की सांसदी के दौरान क्या दिया है. मैहर ही नहीं जिले को केंद्र सरकार की क्या सौगात दिलाया. बताएं कि जिले की जनता को राज्य सरकार की योजनाओं विधायकों के कार्यो का भूमि पूजन लोकार्पण कर विकास पुरुष बनने का दिखावा करना उचित नहीं है.