मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक नागेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 1065 - विधायक नागेंद्र सिंह

सतना जिले में विधायक नागेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने चिकित्सक की सलाह पर कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, विधायक ने उनके कॉन्टेक्ट में आए सभी लोगों को टेस्ट कराने की बात कही है और लोगों को सुरक्षितक रहने की बात कही है.

MLA found corona positive
विधायक हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : Sep 19, 2020, 5:17 PM IST

सतना। जिले भर में कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक बार से कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान नागौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेंद्र सिंह को संक्रमित किया है. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है. कोरोना पॉजिटिव हुए विधायक नागेंद्र सिंह कोरोना की जानकारी फेसबुक के जरिये दी गई, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल ले जाया गया है.

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में आम जनता की चिंता बढ़ने लगी है. अब कोरोना की जद में विधायक नागेंद्र सिंह भी आ गए हैं. इस बात की जानकारी नागेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक पेज के जरिये साझा की है. उन्होंने फेसबुक पेज में लिखा है कि ‘मुझे तेज बुखार होने पर मैं अस्वस्थता महसूस कर रहा था और डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आये हैं अपना टेस्ट करवा लें. ईश्वर की कृपा और आप सबके स्नेह व आशीर्वाद से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर फिर आप सभी के बीच जन सेवा में लौटूंगा.’

नए संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद कुल रोगियों का आंकड़ा बढ़कर केस 1065 पर पहुंच गया हैं, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 206 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य केस की संख्या 836 पर पहुंच चुकी है. इसी प्रकार मृतकों की संख्या 23 हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details