मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फैली कांग्रेस विधायक के इस्तीफे की खबर, SP से की शिकायत - कांग्रेस विधायक का इस्तीफे का मामला

कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर खुद के पार्टी से इस्तीफा देने की भ्रामक खबर फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, साथ ही इस मामले को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

MLA complaint for misleading news of resignation
विधायक ने की शिकायत

By

Published : Jul 30, 2020, 6:28 PM IST

सतना। जिले से बाहर जाने के बाद कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह आई कि, विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी लगने के बाद विधायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां लिखित में शिकायत कर एसपी रियाज इकबाल से कार्रवाई की मांग की.

विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि, जब वो प्रदेश के दौरे पर थे, तब सोशल मीडिया पर उनके पार्टी से इस्तीफा देने की फर्जी खबर फैला दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बात को लेकर पार्टी को एक सप्ताह पहले सफाई दे चुके हैं. कुशवाहा ने पूरे मामले में एसपी से शिकायत की है, ताकि इस तरह की खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके. साथ ही उन्होंने पार्टी से अपील की है कि, वो एक सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details