सतना। सतना में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जहां जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइक सवारों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
सतना में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, तीन लोग घायल - टिकुरिया टोला बायपास गोलीकांड
सतना में शनिवार को कोलगवां थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया. जब दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसे बचाने के लिए आए युवक के माता-पिता पर भी लाठी-डंडे से हमला कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जिले के टिकुरिया टोला बायपास में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी, इस घटना में मनीष जयसवाल नाम के युवक के पैर में गोली लगी, गोली लगने की आवाज सुनते ही मनीष जायसवाल के माता पिता उसे बचाने पहुंचे, इसी बीच दोनों बदमाशों ने उसके माता-पिता पर भी लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. इस घटना में मनीष जयसवाल की माता मालती जयसवाल और पिता पप्पू जायसवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दोनों बदमाश घटना को अंजाम देने के मौके से फरार हो गए.
घटना के दौरान मौजूद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पूरे मामले पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम ऋषभ शुक्ला उर्फ चिंटू खमरिया और विकास चतुर्वेदी मांडा, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.