मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूटा ATM - 30 लाख रुपये

सतना के अमरपाटन में कुछ बदमाश फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन से 30 लाख रुपये लेकर फरार हुए.

बदमाशों ने कि फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन कि लुट

By

Published : Nov 15, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 4:11 PM IST

सतना। अमरपाटन में एटीएम मशीन चोरी होने की वारदात सामने आई है. जिसमें कार सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन को बांधा और वाहन के झटके के साथ मशीन को उखाड़ लिया और 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. ये घटना CCTV में कैद हो गई.पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच कर एक आरोपी शाजापुर निवासी आमीन खान को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है.

फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूटा ATM

कई राज्यों से जुड़े हैं तार

बता दें कि अमरपाटन में हुई ये पहली घटना नहीं हैं, जब बदमाशों ने इस तरह कि घटना को अंजाम दिया है. जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. सतना पुलिस के अनुसार ये राष्ट्रीय गिरोह है और इन आरोपियों के तार हरियाणा से जुड़े हुए है. जो सतना के साथ-साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात सहित कई बड़े शहरों में इस वारदात को अंजाम दे रहे है. वहीं पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी.

Last Updated : Nov 15, 2019, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details