सतना। अमरपाटन में एटीएम मशीन चोरी होने की वारदात सामने आई है. जिसमें कार सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन को बांधा और वाहन के झटके के साथ मशीन को उखाड़ लिया और 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. ये घटना CCTV में कैद हो गई.पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच कर एक आरोपी शाजापुर निवासी आमीन खान को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है.
सतना: फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूटा ATM - 30 लाख रुपये
सतना के अमरपाटन में कुछ बदमाश फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन से 30 लाख रुपये लेकर फरार हुए.
बदमाशों ने कि फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन कि लुट
कई राज्यों से जुड़े हैं तार
बता दें कि अमरपाटन में हुई ये पहली घटना नहीं हैं, जब बदमाशों ने इस तरह कि घटना को अंजाम दिया है. जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. सतना पुलिस के अनुसार ये राष्ट्रीय गिरोह है और इन आरोपियों के तार हरियाणा से जुड़े हुए है. जो सतना के साथ-साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात सहित कई बड़े शहरों में इस वारदात को अंजाम दे रहे है. वहीं पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी.
Last Updated : Nov 15, 2019, 4:11 PM IST