मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव जिहाद कानून पर बोलीं कैबिनेट मंत्री,'कांग्रेस का काम आरोप लगाना, जो हम कर रहे हैं वो सही है'

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज मैहर मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंची, इस दौरान उन्होंने लव जिहाद पर आ रहे कानून को लेकर ईटीवी भारत से अपना बयान साझा किया.

Yashodhara Raje Scindia
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे

By

Published : Nov 25, 2020, 1:49 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज मैहर मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश के अंदर लाए जा रहे लव जिहाद के कानून पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का काम है विरोध करना, लेकिन जो हम कर रहे हैं वह सही है इस कानून के बाद कुछ तो अंकुश लगेगा.'

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे

प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज मैहर मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंची. जहां मां शारदा देवी की पूजा अर्चना की, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लाए जा रहे लव जिहाद के कानून को लेकर अपनी राय दी.

ये भी पढ़ें-मंत्रालय में धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2020 के मसौदे पर बैठक

बता दें, मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर अब सख्त कानून बनाने जा रही है. इसको लेकर मंत्रालय में एक अहम बैठक की गई. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है, जिस पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. जिसके बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा और आने वाले सत्र में कानून बनाकर इसे अमल में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details