सतना। मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर दो दिन के चित्रकूट दौरे पर पहुंची. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने कान्हा नेशनल पार्क के आसपास हुई नक्सली गतविधियों को लेकर चर्चा की. साथ ही राम वन पथगमन को लेकर कई तरह की जानकारी दी.
- सवाल- राम वन पथगमन के तहत चित्रकूट में होने वाले विकास कार्यों और मंदाकिनी घाट में गंगा आरती को लेकर क्या तैयारी हो रही है?
- जवाब- चित्रकूट में राम वन पथगमन पर मध्य प्रदेश सरकार का बहुत तेजी से काम कर रही है, युद्ध स्तर पर उसका निर्माण हो ऐसा संकल्प लेकर हम चित्रकूट आए थे, जिसमें सभी विभागों को आमंत्रित किया था. इस दौरान यह तय हुआ है कि चरणबद्ध विकास करना होगा. पहले चरण में कामतानाथ का परिक्रमा मार्ग अतिक्रमण मुक्त करके उसे व्यवस्थित करना होगा.दूसरे चरण में चौरासी कोस की परिक्रमा और तीसरे चरण मे अयोध्या से लेकर चित्रकूट मार्ग पर काम किया जाएगा. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा. सीएम ने चित्रकूट को आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है. हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद वहां देश, विदेश के पर्यटक आएंगे. वह भगवान की जन्मस्थली देखने के बाद भगवान राम की कर्मस्थली भी आएं यह हमारी कोशिश रहेगी. भगवान राम ने वनवास के 14 सालों में से साढ़े 11 साल का समय यहीं गुजारा था. मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि चित्रकूट में मंदाकिनी घाट पर गंगा आरती की तर्ज पर आरती की शुरुआत की जा रही है.
- सवाल- कान्हा नेशनल पार्क पर्यटक का बहुत बड़ा क्षेत्र है, लेकिन अब बालाघाट के बाद कान्हा नेशनल पार्क में नक्सी मूवमेंट की खबरें है?
- जवाब- नक्सलियों का मूवमेंट मध्य प्रदेश में नहीं बढ़ पाएगा. प्रदेश में बहुत चौकस निगरानी है, बहुत ही मुस्तैदी के साथ हमारा शासन-प्रशासन नजर रख रहा है.अगर ऐसा होता है, तो कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई होगी.