सतना।प्रदेश सरकार से राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल ने सतना जिले में 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' की शुरूआत की. इस दौरान मंत्री रामखिलावन पटेल और नगर परिषद CMO ने वार्ड में झाड़ू लगाकर लोगों को अपने चारों ओर साफ-सफाई रखने का संदेश दिया. इस दौरान मंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता और साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलाई.
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड, जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने नगर परिषद अमरपाटन में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021 के जरिए गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्यप्रदेश की शुरुआत की. इस दौरान राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल और नगर परिषद CMO ने वार्ड में झाड़ू लगाई. मंत्री रामखेलावन पटेल ने नागरिकों से आग्रह किया कि अपने चारों ओर के वातावरण को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें.