मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: गंदगी भारत छोड़ो अभियान में राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल हुए शामिल

सतना की अमरपाटन तहसील में मंत्री रामखिलावन पटेल ने वार्ड में झाड़ू लगाकर 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' की शुरूआत की.

minister Ramkhilavan Patel
मंत्री रामखिलावन पटेल

By

Published : Aug 20, 2020, 5:06 PM IST

सतना।प्रदेश सरकार से राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल ने सतना जिले में 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' की शुरूआत की. इस दौरान मंत्री रामखिलावन पटेल और नगर परिषद CMO ने वार्ड में झाड़ू लगाकर लोगों को अपने चारों ओर साफ-सफाई रखने का संदेश दिया. इस दौरान मंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता और साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलाई.

लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते मंत्री

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड, जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने नगर परिषद अमरपाटन में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021 के जरिए गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्यप्रदेश की शुरुआत की. इस दौरान राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल और नगर परिषद CMO ने वार्ड में झाड़ू लगाई. मंत्री रामखेलावन पटेल ने नागरिकों से आग्रह किया कि अपने चारों ओर के वातावरण को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें.

ये भी पढ़ें-स्वच्छता सर्वेक्षण: इंदौर के नंबर-1आने पर निगम कर्मचारियों में जश्न का माहौल, बांटी मिठाइयां

30 अगस्त तक प्रदेश में चलेगा अभियान

  • 16 अगस्त से शुरू हुआ गंदगी भारत छोड़ो अभियान 30 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलेगा.
  • सार्वजनिक शौचालयों की साफ- सफाई और कचरा प्रबंधन के लिए नागरिकों को किया जाएगा जागरूक.
  • इस अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में तीन-तीन दिन तक पांच थीम में स्वच्छता से जुड़े जनजागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन.
  • घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में डालने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक.
  • नो प्लास्टिक और रिसाइकिल, रियूज, रिड्यूज और रिफ्यूज के संबंध में दी जाएगी जानकारी.
  • ये अभियान शहर के सभी वार्डों में चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-स्वच्छता रैंकिंग में 19वें से 7वें पायदान पर पहुंचा भोपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details