सतना। शिवराज सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल आज सतना पहुंचे. इस दौरान राज्य मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर खान के मामले को लेकर कहा कि यह लव जिहाद का घिनौना काम करने वाला आरोपी है. जिसके खिलाफ पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.
लव जिहाद का आरोपी है सिकंदर खान- राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल - love jihad
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर खान के मामले को लेकर कहा कि यह लव जिहाद का घिनौना काम करने वाला आरोपी है. जिसके खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
राज्य मंत्री राम खेलावन ने कहा कि यदि आरोपी को उसके परिजनों ने संरक्षण दिया है तो आरोपी मां और भाई रईस खान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही आरोपी के परिजनों का बीपीएल के कार्ड में नाम निरस्त करने के लिए कलेक्टर से मांग की गई है.
राज्य मंत्री राम खेलावन ने कहा कि आरोपी को संरक्षण देने वाले इसके भाई रईस खान पर भी पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और जितने भी इसका रिकॉर्ड है इसकी जांच को लेकर जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है. रीवा नईगढ़ी क्षेत्र के छदहाई गांव के रहने वाले अनिल साकेत को करीब चार सालों से पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद होने की सूचना की बात पर राज्य मंत्री ने कहा कि इसकी जानकारी हमें टीवी चैनलों के माध्यम से मिली है और इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दे रही है.